Menu
blogid : 13329 postid : 15

अबकी बेटी!!

dare 2 think
dare 2 think
  • 23 Posts
  • 56 Comments

ज्यों गिरते विचार हैं
बाहर उत्ते ही खतरे अपार हैं ।
तो
हे प्रभु ! अबकी मुझे बेटी न दीजो ।।

संसार में खतरे या खतरों में संसार है?
भेडियों को भेड़ों का जहाँ बारम्बार प्रणाम है
शेयर बाजार से ज्यादा
जहाँ
बलात्कार का कारोबार है ।
उस धरती पर,
हे प्रभु ! अबकी मुझे बेटी न दीजो ।।

जहाँ लोग खुद को
खुद ही
अंगीकृत विधान करते आत्मार्पित हो ,
एवं
न्याय,स्वतंत्रता,समता व् बंधुता की
हो रही जिसमे बात हो
उस पावन ग्रन्थ रचियता धरती पर
बिलकुल भी,

हे प्रभु ! अबकी मुझे बेटी न दीजो ।।

पर,मेरा खुद का भी तो संसार है
खुशियाँ पाना मेरा भी अधिकार है
और बेटी से पावन मुझको
मिल सकता क्या उपहार है ?
बल दे पाना ही तो मेरा पुरषार्थ है
ज्ञान,बल,कौशल जो प्रदान हो
तो

हे प्रभु ! अबकी एक बेटी दे ही दीना ।|

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh